First Bihar Jharkhand

Zomato Boy का वीडियो वायरल: पेट्रोल नहीं मिला तो घोड़े पर बैठकर की फूड डिलीवरी

DESK: डिलीवरी बॉय को आप ज्यादातर बाइक और साइकिल से समान की डिलीवरी करते देखते होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डिलीवरी बॉय की तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो घोड़े पर सवार होकर फूड की डिलीवरी करता नजर आ रहा है। घोड़े पर बैठकर फूड डिलीवरी करते जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक जोमैटो डिलीवरी बॉय का है। 

दरअसल, हिट एंड रन के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल थी। जिसके चलते देश में कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया था। डिलीवरी बॉय को ऑडर पहुंचाना था उसकी बाइक में भी पेट्रोल नहीं था। वह बाइक लेकर जब पेट्रोल पंप पर गया तो देखा कि वहां लंबी लाइन लगी थी। ऐसे में डिलीवरी बॉय ने घोड़े पर बैठकर पैकेज डिलीवर करने का फैसला लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अलग-अलग हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कोई डिलीवरी बॉय की तारीफ कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि डिलीवरी छोड़कर आपको तो हॉर्स राइडिंग शुरू कर देनी चाहिए। 

मामला हैदराबाद के चंचलगुडा इलाके का है। जहां जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों तक खाना पहुंचाने के लिए घोड़े की पीठ का सहारा लेते नजर आया। इस दौरान डिलीवरी ब्वॉय को घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर देने जाते देख लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। बता दें कि हैदराबाद के सबसे व्यस्त सड़कों पर तमाम गाड़‍ियों के बीच ड‍िलीवरी बॉय घोड़े पर सवार होकर खाना पहुंचाने जा रहा था। उसने अपने कंधे पर पार्सल लटका रखा था।