First Bihar Jharkhand

Bihar News : युवा चेतना सुप्रीमों रोहित सिंह का लालू परिवार पर बड़ा हमला, बताया RJD का असली मतलब

Bihar News : युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने सोशल मीडिया साईट X पर पोस्ट कर एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल पर बड़ा हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा है कि “जनता दल का मतलब है P3, माने पिता, पत्नी और पुत्र. बताते चले कि युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह आए दिन लालू परिवार और इंडी गठबंधन पर हमलावर रहते हैं, जो भी बिहार के लिए नुकसानदेह है उसको सीधा निशाना बनाते हैं, छपरा के एकमा से आने वाले रोहित बिहार के मुद्दों को लगातार राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का काम करते हैं.

पोस्ट के जरिए रोहित ने यह भी कहा है की “लालू यादव अपने परिवार के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकते हैं”, जबकि तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें आवारा सरकार के संरक्षक रहे लालू यादव का बेचारा राजकुमार बताया है. उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचाकर रख दी है. रोहित ने आगे यह भी कहा है कि “आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार की सम्मानित जनता राष्ट्रीय जनता दल और उनके गठबंधन का परमानेंट इलाज करने जा रही है’. 

ज्ञात हो कि रोहित बिहार के युवा नेता हैं और देश भर में एक्टिव हैं, हर गुजरते दिन के साथ इनकी लोकप्रियता बढती जा रही है, विशेषकर ऐसे युवाओं में रोहित का क्रेज देखने को मिल रहा है जो इस सिस्टम से परेशान हो चुके हैं और अब किसी नए नेत्रत्व की तलाश में हैं जो कि बिहार के भविष्य को एक नया आयाम दे सके. इससे पहले भी रोहित उन मुद्दों पर पोस्ट कर चुके हैं जिन पर बात करने की हिम्मत हर कोई नहीं कर पाता.

फिर चाहे राजद हो या कोई अन्य नेता या पार्टी, हर एक ऐसी बात जो बिहार की भलाई के लिए हो उस यह युवा नेता प्राथमिकता देते हैं, बता दें कि इस वजह से अक्सर रोहित विभिन्न लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं. मगर उनका अब किसी भी कीमत पर पीछे हटने का कोई इरादा नहीं है, इनका जो संकल्प है उसे पूरा करने के लिए हर तरह की चुनौती का सामना करने को ये तैयार हैं.