First Bihar Jharkhand

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा महिला आयोग के सामने पेश, विवादित टिप्पणी पर जताया खेद

YouTubers Ranveer Allahabadia: यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा 6 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए। यह पेशी उनके द्वारा शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" में की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर हुई, जिसे आयोग ने गंभीरता से लिया था।

आयोग ने लिया सख्त रुख

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर और अपूर्वा ने अपने बयान पर खेद जताया और खेद व्यक्त किया। इस मामले में आयोग ने शो के आयोजकों और अन्य शामिल लोगों—समय रैना, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी—को भी तलब किया था।

मुंबई समेत कई शहरों में दर्ज हुई FIR

पेरेंट्स और महिलाओं पर की गई भद्दी टिप्पणियों के चलते शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ मुंबई, असम और अन्य कई राज्यों में FIR दर्ज की गई। मामले को लेकर साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई की और विवादित एपिसोड डिलीट करवाया।

रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी

मामले के तूल पकड़ने पर रणवीर अलाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि "मेरा कमेंट अनुचित था। यह फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है, और मैं अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहता। जो भी हुआ, उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। जजमेंट में मुझसे गलती हुई, और मैं बस माफी मांगना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि शो के निर्माता विवादित हिस्से को हटा दें।

समय रैना ने डिलीट किए सभी एपिसोड

शो के सह-निर्माता और कॉमेडियन समय रैना ने विवाद बढ़ने के बाद शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए। साइबर सेल के निर्देशों पर यह कदम उठाया गया।

क्या था मामला?

8 फरवरी को रिलीज हुए "इंडियाज गॉट लेटेंट" के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने माता-पिता और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी और शिकायतें दर्ज की गईं।

आगे क्या?

इस मामले में जांच जारी है, और महिला आयोग से पेशी के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा। क्या शो के अन्य सदस्यों पर कोई कड़ी कार्रवाई होगी या माफी से मामला शांत हो जाएगा, यह देखना बाकी है।