First Bihar Jharkhand

दोस्त की शादी में DJ पर नाचते-नाचते युवक को आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरते ही तोड़ा दम

Heart Attack: इन दिनों शादी समारोह में हार्ट अटैक का मामला तेजी से बढ़ रहा है। डीजे की तेज साउंड के चलते देखते ही देखते लोगों की मौत हो रही है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश के विदिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था जहां शादी समारोह के दौरान एक महिला डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिर पड़ी। फिर उनकी मौत हो गई।

 बताया गया कि हार्ट अटैक से उनकी जान गई है। वही मध्य प्रदेश के ही श्योपुर में भी देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक मौत हो गई। डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक से दूल्हे की जान जाने की आशंका जताई। अब उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। 

जहां एक शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब दोस्त की बारात में आए 24 साल के अनुज कठेरिया को DJ पर नाचते-नाचते हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर निवासी घनश्याम सिंह के बेटे अंकित की बारात शुक्रवार को नगर पंचायत न्योतनी के दयानंद नगर मोहल्ला निवासी गुरु प्रसाद सिंह के घर आई थी।

 दूल्हे के साथी डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान फर्रुखाबाद के हरसिंहपुर शाही गांव निवासी अरविंद कुमार कठेरिया का बेटा अनुज भी डांस कर रहा था। अनुज डांस करते करते अचनाक जमीन पर गिर पड़ा। इससे अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दूल्हे के दोस्त को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने कलेजे के टुकड़े की मौत से परिजन काफी सदमें में है वही शादी की खुशियां अचानक गम में तब्दिल हो गयी।