WTC Final 2025: लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर 12 जून 2025 को खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18.1 ओवर में 28 रन देकर 6 विकेट चटकाकर उन्होंने न केवल ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई, बल्कि कई विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। कमिंस ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, साथ ही उन्होंने 300 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी छू लिया है।
कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को मात्र 138 रनों पर समेटने में बेहद अहम भूमिका निभाई। उनकी घातक गेंदबाजी ने प्रोटियाज के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर डाला। उन्होंने टेम्बा बवुमा (36), डेविड बेडिंगहैम (45), काइल वेरिन (13), मार्को जैनसन (0), वियान मुल्डर (6) और कागिसो रबाडा को आउट किया। खासकर लंच के बाद का तो सेशन कमिंस के ही नाम रहा, जहां उन्होंने चार विकेट झटके। उनकी एक गेंद जो बेडिंगहैम के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई थी उसी ने उनके 5 विकेट हॉल को पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां और कप्तानी में 9वां 5 विकेट हॉल था, जिससे उन्होंने रिची बेनॉ और इमरान खान (12) के बाद अब संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है।
केवल इतना ही नहीं कमिंस ने लॉर्ड्स में किसी कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों का 33 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा है। 1992 में इंग्लैंड के बॉब विलिस ने भारत के खिलाफ 101 रन देकर 6 विकेट लिया था, लेकिन कमिंस ने 6/28 के साथ यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके अलावा उन्होंने ICC फाइनल्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया, जिसमें उनके 12 विकेट हैं, जो मिचेल स्टार्क (11) और मोहम्मद शमी (10) से ज्यादा हैं। इसके अलावा कमिंस ने WTC 2023-25 साइकिल में 78 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह (77) को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब भी हासिल कर लिया है।
इन विषयों पर बात करते हुए कमिंस ने कहा कि “300 विकेट का आंकड़ा मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा है। एक तेज गेंदबाज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, खासकर चोटों के बाद। लॉर्ड्स में गेंद नरम होने पर बल्लेबाजी आसान थी, लेकिन कुछ गेंदें अभी भी निशाना लगा रही थीं। हमारी गेंदबाजी से मैं बहुत खुश हूं।” ज्ञात हो कि तीसरे दिन का खेल जारी है और खबर लिखे जाने तक कंगारुओं के दूसरी पारी का स्कोर 145 पर 8 है और अब तक वे दक्षिण अफ्रीका पर 219 रन का लीड ले चुके हैं।