First Bihar Jharkhand

पति को खाना देने से इनकार करना पत्नी को पड़ गया भारी, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर दी हत्या

RAMGADH: पति ने पत्नी से खाना परोसने को कहा लेकिन पत्नी ने खाना देने से इनकार कर दिया। यह बात शराबी पति को नागवार गुजरा उसने घर में रखे लोहे की रॉड को उठाया और पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र के PTPS न्यू मार्केट की है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा हो रही है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छह बच्चों की मां सुनीता देवी से उसके पति संतोष भुईयां ने खाना मांगा था। पति नशेड़ी है जो अक्सर शराब के नशे में रहता है। उसका शराब पीना पत्नी को अच्छा नहीं लगता था। गुस्से में आकर उसने शराबी पति को खाना देने से मना कर दिया..

 फिर क्या था पति आग-बबूला हो गया और लोहे की रॉड से पत्नी को इस कदर पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पति ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसे पतरातू थाने की पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पिता द्वारा मां की हत्या किये जाने से मृतका के सभी 6 बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।