Bollywood News: हमेशा सुर्खियों में छाए रहने वाले शाहरुख खान मन्नत को छोड़कर परिवार सहित किराए के घर में रहने जा रहे हैं, जिसके पीछे की वजह अब सामने आ चुकी है।
हाल ही में पठान 2 को लेकर ख़बरों में आए बॉलीवुड के किंग खान SRK (Shahrukh Khan) अब अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं, बताया जा रहा है कि अपने आलिशान बंगले मन्नत (Mannat) को छोड़कर बादशाह अपने परिवार, सिक्युरिटी और कर्मचारियों के साथ पाली हिल स्थित एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहेंगे।
खबरों की मानें तो अभिनेता यह कदम उठाने पर काफी समय से विचार कर रहे थे और अंततः उन्होंने इस साल के अंत तक अपने मन्नत को खाली करने का फैसला ले लिया है, इसके पीछे की वजह है मन्नत का रिनोवेशन जिसके लिए शाहरुख़ ने कोर्ट से अनुमति भी ले ली है।
बता दें कि मन्नत एक ग्रेड 3 हेरिटेज बिल्डिंग की श्रेणी में आती है और इस तरह के बिल्डिंग के नवीनीकरण के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी आवश्यक है। कुछ ही समय में मन्नत के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा जो कि लम्बे समय से रुका हुआ था, अतएव शाहरुख़ अपनी पत्नी गौरी, बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ किराए की बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे।
इस बिल्डिंग के मालिक फिल्म निर्माता वाशु भगनानी हैं, हाल ही में SRK की रेड चिलीज ने वाशु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपशिखा भगनानी के संग लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट साईन किया है, यह एक आलिशान बिल्डिंग है जिसका हर महीने का किराया लगभग 24 लाख है।
बात करें शाहरुख़ खान की आगामी फिल्म पठान 2 की तो शाहरुख़ खान 'किंग' की शूटिंग खत्म करते ही पठान 2 पर काम शुरू करेंगे, अफवाह तो यह भी है कि इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म के जरिए वापसी करेंगी, बादशाह के फैंस इस फिल्म को लेकर अभी से काफी उत्साहित हैं।