First Bihar Jharkhand

IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता

IAS Officer : देश के एक बड़े नेता के घर शहनाई बजने वाली है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी भी कर ली गई है। इसके साथ ही इस नई जोड़ी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता नजर आ रही है। तो आइए जानते हैं कि इसको लेकर इतनी चर्चा क्यों हो रही है और आखिर इस जोड़ी की खासियत क्या है ?

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनका रिश्ता तय हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक पर साझा की थी। उन्होंने अपनी बेटी और होने वाले दामाद की फोटो भी शेयर की थी। उनकी बेटी आस्था की शादी आईएएस सचिन शर्मा के साथ होने जा रही है। 

इसके बाद अब लोग को यह बात जानने में अधिक रुचि नजर आ रही है कि आखिर आस्था के होने वाले पति कौन है और कहां के रहने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं सचिन शर्मा और वो कहां के रहने वाले हैं...

जानकारी के अनुसार सचिन शर्मा हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। वो हरियाणा कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं।  यह 2022 बैच के IAS ऑफिसर हैं। उन्होंने अपनी पहली बार में UPSC एग्जाम क्रैक किया और इस परीक्षा में 233वीं रैंक हासिल की। उनकी पढ़ाई गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित DAV स्कूल से 12वीं तक हुई। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया। बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन शर्मा ने एक निजी कंपनी में कई साल नौकरी भी की। इसी दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी का फैसला लिया। 

इधर, आईएएस सचिन शर्मा जिनसे शादी करने जा रहे हैं उनका नाम डॉ.आस्था अग्निहोत्री है। वह हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.वह कानून की पढ़ाई कर चुकी हैं और अपने पिता की तरह पढ़ाई-लिखाई में रुचि रखती हैं। उनकी मां सिम्मी अग्निहोत्री HPU के कार्मिक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर थीं। उनका 9 फरवरी 2024 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।