Parliament Budget Session: बजट सत्र के आठवें दिन लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वह मछली नहीं खाते हैं, वह शाकाहारी हैं। दरअसल सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं। इस पर ओम बिरला ने जवाब दिया और कहा कि वह शाकाहारी हैं और मछली नहीं खाते हैं।
मंगलवार को लोकसभा में जब भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की बारी प्रश्न पूछने की आई तो स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में पूछे गए सभी प्रश्न ‘राष्ट्रीय महत्व’ के होते हैं। दरअसल, रूडी ने मछली पालन से जुड़ा सवाल पूछने से पहले उसे ‘राष्ट्रीय महत्व’ का बताया था। जब स्पीकर ने रूडी से प्रश्नकाल में पहला प्रश्न पूछने के लिए कहा तो उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सदस्य की बारी बहुत दिनों बाद आई है। सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं.
बिहार में मछली पालन के विकास पर सवाल पूछते हुए रूडी ने लोकसभा अध्यक्ष से पूछ लिया कि क्या वे मछली खाते हैं? इस पर स्पीकर ओम बिरला ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि वह शाकाहारी हैं, मछली नहीं खाते हैं। इसी मुद्दे पर एक अनुपूरक प्रश्न पूछते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि जब जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंत्री नहीं थे, तो वह पूछते थे कि उन्हें हिलसा मछली कब खिलाई जाएगी। इस पर स्पीकर बिरला ने बनर्जी से सवाल पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।