Weight Loss Medicine : अमेरिकी दवा कंपनी एली लिली एंड कंपनी ने गुरुवार को भारत में अपनी वजन कम करने वाली दवाई लॉन्च कर दी है. इसका नाम Mounjaro बताया जा रहा है. इसके इस्तेमाल से मोटापे और उससे जुडी टाइप 2 डायबिटीज जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसका एक इंजेक्शन सप्ताह में एक बार लेना होगा.
दाम की बात करें तो इस दवाई की 5 मिलीग्राम डोज की कीमत होगी 4,375 रूपये, जबकि ढाई मिलीग्राम की कीमत 3,500 रूपये रखी गई है. बताते चलें कि भारत की केंद्रीय दवाई मानक नियंत्रण संघ ने जून 16, 2024 को ही इस दवाई के आयात और बिक्री की स्वीकृति दे दी थी. यही नहीं रिसर्च से भी दवाई के अच्छे परिणाम देखने को मिले.
बता दें कि इस रिसर्च में जिन लोगों ने भाग लिया था उन्होंने 72 सप्ताह में आहार और व्यायाम का सहारा लिया और साथ ही 5 मिलीग्राम का डोज उन्हें दिया गया. जिसके बाद उनका औसतन 21.8 किलोग्राम वजन कम हुआ. जबकि न्यूनतम डोज पर वजन में 15.4 किलोग्राम की कमी आई है.
अमेरिका, ब्रिटेन व अन्य यूरोपियन देशों में लोग इस दवाई का जमकर लाभ ले ही रहे थे, पर अब समय आ गया है कि भारत के लगभग 10 करोड़ डायबिटीज से पीड़ित लोगों को भी आने वाले समय में इसका फायदा मिले. हालाँकि विशेषज्ञों ने इस प्रकार की दवाइयों का उपयोग करने में सावधानी बरतने की सलाह दी है. डॉक्टरों के देख-रेख या उनकी सलाह के बाद ही ऐसी दवाइयों का प्रयोग किया जाना चाहिए.