DESK : उत्तर भारत में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है दिल्ली-NCR और यूपी के कई जिलों में भीषण कोहरा छाया है। कुछ इलाकों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूप खिलने से ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। हालांकि, सुबह के समय घने कोहरे का असर बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा था। वही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। वहीं हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है।