First Bihar Jharkhand

WEATHER UPDATE : ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, दिल्ली-UP में कोहरे का कहर, बारिश का येलो अलर्ट जारी

DESK : उत्तर भारत में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है दिल्ली-NCR और यूपी के कई जिलों में भीषण कोहरा छाया है। कुछ इलाकों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूप खिलने से ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। हालांकि, सुबह के समय घने कोहरे का असर बना रहा। 

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा था। वही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। वहीं हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है।

यूपी के लखनऊ समेत कई जिलों में घने कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।