Weather update: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी हरियाणा में अच्छी धूप निकलने से मौसम में गर्माहट आ गई है। लेकिन सुबह शाम की ठंडक अभी बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज यूपी हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक,पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। उसके बाद 31 जनवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे बारिश होने की संभावना बन रही है। बताया जा रहा है कि बारिश से उत्तर प्रदेश के तापमान में कमी आएगी और ठंड दोबारा दस्तक देगी।
आईएमडी के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गरज और बिजली के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही हिमाचल-जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश और हिमाचल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने चार तटीय जिलों- तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले दो दिनों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।