War 2 Vs Coolie: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बड़ी फिल्मों का जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली'। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह नई पेशकश 'वॉर 2' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, हालांकि इसकी शुरुआत अपेक्षा के मुताबिक बहुत जबरदस्त नहीं रही। पहले दिन इस फिल्म ने लगभग 29 करोड़ रुपये की कमाई की, जो स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों के लिए सबसे कम ओपनिंग साबित हुई।
कुल मिलाकर 'वॉर 2' ने पहले दिन 51.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं दूसरी तरफ, रजनीकांत की 'कुली' ने पहले दिन ही 65 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। दूसरे दिन 'वॉर 2' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्म ने शुक्रवार को 56.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 108 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 'वॉर 2' के हिंदी वर्जन की 15 अगस्त को 51.52 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही, जिसमें दर्शकों ने ज्यादातर इवनिंग शोज देखे। दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में यह फिल्म काफी लोकप्रिय है। साथ ही तेलुगू वर्जन की भी अच्छी खासी भीड़ है, जिसकी ऑक्यूपेंसी 68.99 प्रतिशत थी। तमिल वर्जन की ऑक्यूपेंसी 54.85 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे यह साफ है कि जूनियर एनटीआर के फैंस दक्षिण भारत में भी फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।
रजनीकांत की 'कुली' ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये की कमाई के बाद दूसरे दिन थोड़ा कमजोर प्रदर्शन किया और 53.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई, जिससे इसका कुल कलेक्शन 118.50 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया। तमिल वर्जन की ऑक्यूपेंसी 80.70 प्रतिशत रही, जबकि तेलुगू वर्जन ने 85.42 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक दर्शकों को आकर्षित किया। हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 54.60 प्रतिशत थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि तमिल और तेलुगू भाषी दर्शकों के बीच 'वॉर 2' और 'कुली' दोनों ही फिल्मों की अच्छी पकड़ है।
दोनों फिल्मों की इस बॉक्स ऑफिस टक्कर से यह भी जाहिर होता है कि भारतीय सिनेमा में मल्टी-लैंग्वेज रिलीज और क्षेत्रीय दर्शकों का महत्व लगातार बढ़ रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आई इन फिल्मों ने दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाबी हासिल की है। आगामी दिनों में दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कैसे रहता है, यह देखने वाली बात होगी, खासकर जब छुट्टियां खत्म होंगी और दर्शकों की संख्या में बदलाव आएगा। साथ ही, क्रिटिक्स और दर्शकों के रिव्यू भी फिल्मों की लंबी कमाई तय करेंगे।