First Bihar Jharkhand

Waqf Protest in Murshidabad: वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा, पुलिस पर हमला...आगजनी-पत्थरबाजी

Waqf Protest in Murshidabad: वक्फ कानून बन गया लेकिन बवाल अब भी जारी है। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर फिर हिंसा भड़की है। मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में पत्थरबाजी और आगजनी हुई है। मुर्शिदाबाद में बीते एक सप्ताह में यह दूसरी हिंसा है।

मुर्शिदाबाद समेत बंगाल के कई हिस्सों में शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए। इस प्रदर्शन के दौरान जमकर उत्पात मचाया गया। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी। सड़क और रेल यातायात को बाधित किया गया। आक्रोशित भीड़ पुलिस से ऐसे भिड़ी कि 10 पुलिसवाले ही घायल हो गए। निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे उस क्षेत्र में रेल सेवाएं बाधित हुईं। 

इस नये कानून के विरोध में सुती में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को जुमे की नमाज के तुरंत बाद नेशनल हाईवे 12 को जाम कर प्रदर्शन किया। जब पुलिस के जवान उन्हें एनएच से हटाने गए तो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिकर्मियों पर पत्थर फेंके। इस घटना ने एनएच घंटों तक जाम रहा, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना कहना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने सख्ती भी दिखाई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।