World Cup 2027 : टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पहले कप्तान रोहित शर्मा के सन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि फ़ाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने सन्यास की ख़बरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि “हम अभी कहीं नहीं जा रहे”. जिसके बाद फैंस के जान में जान आई. वे निश्चिंत हो गए कि अब तो हिटमैन का 2027 एकदिवसीय विश्वकप खेलना तय है.
हालांकि अब इस बारे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का बयान सामने आ गया है. इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान भी मौजूद थे. इस विषय पर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि “आशा करता हूँ कि रोहित शर्मा ना सिर्फ 2027 का एकदिवसीय विश्वकप खेलें बल्कि भारत के लिए उसे जीतें भी”.
सहवाग के इस बयान के बाद फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक फैन लिखते हैं कि “गंभीर रोहित शर्मा को कहीं नहीं जाने देगा क्योंकि वो नहीं चाहता धोनी ही ऐसा एकमात्र भारतीय कप्तान बना रहे जिसने तीनों ICC ट्रॉफी जीती हो”. जबकि एक अन्य फैन लिखते हैं कि रोहित शर्मा अगर 2027 का विश्वकप नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया कभी उसे जीत नहीं पाएगी, कप्तान के रूप में रोहित से बेहतर फिलहाल कोई नहीं”
बताते चलें कि पिछले साल रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टी-20 विश्वकप को जीता था और इस साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है, अब बस एकदिवसीय विश्वकप को हासिल करना बचा है, 2027 में इसे हासिल करते ही वह धोनी के बाद तीनों ICC ट्रॉफी उठाने वाले दुसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे.