DESK: कर्नाटक की बेंगलूरु पुलिस ने ऐसे पबों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है जो समय के बाद भी देर रात तक संचालित किए जाते हैं। पुलिस ने कई पबों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पबों में एक पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के स्वामित्व वाली है।
जानकारी के मुताबिक, बेगलुरू के एमजी रोड स्थित one8 commune पब विराट कोहली की है। पुलिस ने पाया है कि विराट कोहली के इस पब के साथ साथ शहर में कई ऐसे पब हैं जो निर्धारित समय सीमा के बाद भी संचालित किए जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने विराट के one8 commune पब के अलावा शहर के कई पबों के खिलाफ एक्शन लिया है।