First Bihar Jharkhand

Bengaluru Stampede: विराट कोहली के खिलाफ थाने में शिकायत, बेंगलुरू हादसे को लेकर FIR दर्ज करने की मांग

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 जीत के बाद निकाली गई विक्ट्री परेड में मची भगदड़ का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

इस हादसे के बाद RCB प्रबंधन, कर्नाटक क्रिकेट संघ और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज हो चुकी है और चार लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। मगर अब विवाद का दायरा बढ़ते हुए टीम इंडिया और RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली तक पहुंच गया है।

एच.एम. वेंकटेश नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए विराट कोहली के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। वेंकटेश का आरोप है कि विराट कोहली एक स्टार खिलाड़ी और कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण थे, ऐसे में उनकी भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि इस शिकायत को पहले से दर्ज मुख्य केस में शामिल कर विचार किया जाएगा।

RCB ने 3 जून को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न का माहौल था। 4 जून को टीम ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु लौटी और विधान सभा से लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विजय जुलूस निकाला गया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्टेडियम के बाहर स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। 

इस मामले में पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू ऑफिसर निखिल सोसाले, उनके सहयोगी सुमंत, DNA इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर किरण और उनके सहयोगी मैथ्यू को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को शुक्रवार को 41वीं ACJM कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में प्रपन्ना अग्रहरा जेल भेज दिया गया।