First Bihar Jharkhand

धोनी नहीं बल्कि इस पूर्व क्रिकेटर की वजह से टेस्ट में सफल कप्तान बन पाए Virat Kohli, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद कर दिया खुलासा

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की सफलता का श्रेय पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री को दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बारे में फैंस के बीच खूब बातें हो रही हैं। हाल ही में युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम में कोहली के साथ क्रिस गेल, डैरेन गॉफ, केविन पीटरसन और रवि शास्त्री भी मौजूद थे, वहीं पर कोहली ने शास्त्री के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। कोहली ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि "सच कहूं तो, अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता, तो टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वह मुमकिन नहीं होता। हमारे बीच जो स्पष्टता थी, वह किसी और के साथ पाना बहुत मुश्किल था। यह किसी भी क्रिकेटर के करियर में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी चीज है।"

कोहली ने आगे शास्त्री की सराहना करते हुए कहा "अगर उन्होंने मेरा उतना साथ नहीं दिया होता, तो शायद मैं टेस्ट में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाता। उन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उन्होंने आगे बढ़कर तानें सुनीं, वहां चीजें अलग होतीं। उनका मेरे क्रिकेट सफर में अहम हिस्सा रहा है और इस बात के लिए मेरे मन में हमेशा उनका सम्मान और आदर रहेगा।" ज्ञात हो कि कोहली और शास्त्री की जोड़ी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इन दोनों को जोड़ी ने टेस्ट प्रारूप में कई ऐसे कारनामे कर दिखाए जो भारतीय टीम पहले कर पाने में असफल रही थी।

इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 336 रन से जीत हासिल की। पहले टेस्ट में हार के बाद यह वापसी सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही। कोहली अब टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं मगर इस जीत पर उन्होंने गर्व जताया है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां भारत की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी।