Cricket News : RCB के अनबॉक्स इवेंट पर दुनिया भर में मौजूद इस टीम के फैंस नजरें टिकाए थे, इस दौरान RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार के बारे में कोहली कुछ ऐसा बोल गए हैं जिसके बाद फैंस का जोश आगामी सीजन को लेकर और भी ज्यादा बढ़ चुका है. उन्हें भरोसा हो गया है कि आखिर इस साल उनकी यह टीम ट्रॉफी का सुखा जरूर ख़त्म करेगी.
इस इवेंट पर कोहली ने अपने फैंस से कहा कि “रजत पाटीदार अब लम्बे समय तक आपका नेतृत्त्व करने जा रहे हैं. इन्हें जितना प्यार दे सकते हैं दीजिए. इनमें हर वह खूबी है जो आपके लीडर में होनी चाहिए और बतौर कप्तान यह टीम को नई उंचाई पर लेकर जाएंगे”. ज्ञात हो कि RCB अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
हर वर्ष फैंस एक नई उम्मीद लेकर टीम को दिल से सपोर्ट करते हैं लेकिन सीजन के अंत में उन्हें निराश ही होना पड़ता है. मगर इस साल एक नए कप्तान के नेतृत्त्व में फैंस की उम्मीदें फिर से जग पड़ी हैं, बताते चलें कि इस वर्ष अगर यह टीम ट्रॉफी उठाने में कामयाब हो जाती है, तो केवल RCB फैंस ही नहीं बल्कि अन्य टीमों के फैंस भी इस बात से मन ही मन खुश होंगे.
सभी इस बात को जानते हैं कि इस टीम ने लगातार कई वर्षों से खूब मेहनत की है और एक ट्रॉफी जीतना तो ये जरूर डिजर्व करते हैं. अब सवाल यह है कि क्या यह चमत्कार रजत पाटीदार के नेतृत्त्व में होगा? क्या वह इस टीम के पहले ऐसे कप्तान बन पाएंगे जो इतिहास रचेगा? वो भी इतने वर्षों के सूखे के बाद?