First Bihar Jharkhand

Virat Kohli : विराट कोहली ने बता दिया अपना अगला बड़ा कदम, उत्साहित फैंस बोले “ये हुई ना शेरों वाली बात”

Virat Kohli : भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने अगले बड़े कदम के बारे में घोषणा कर दी है. जिसे सुनने के बाद उनके तमाम फैंस ही भावुक नहीं हुए बल्कि देश के तमाम क्रिकेट प्रेमी भी जज्बाती हो गए. इन्होने विराट के इस कदम को सही बताते हुए कहा है कि “हम तो यही चाहते थे”. बता दें कि जारी आईपीएल सीजन के बीच विराट का यह बयान हलचल मचा देने वाला है.

काफी समय पहले से फैंस के मन में यह शंका थी कि क्या विराट कोहली 2027 तक भारतीय ODI टीम का हिस्सा बने रहेंगे? कहीं वह इससे पहले ही तो संन्यास नहीं ले लेंगे? जब विराट से हाल ही में यह पूछा गया कि उनका अगला बड़ा कदम क्या होगा तो उन्होंने कहा “शायद 2027 का एकदिवसीय विश्वकप जीतने की कोशिश करना”

बस फिर क्या था, विराट ने इतना कहा और फैंस ने राहत की सांस ली. अब वे निश्चिंत हो गए हैं कि कोहली कहीं नहीं जा रहे और टी20 विश्कप व चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब कोहली और रोहित की जोड़ी एकदिवसीय विश्कप जीतने में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. अगर भारतीय टीम यह कारनामा करने में कामयाब हो जाती है, तो रोहित शर्मा तीनों ICC ट्रॉफी उठाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

जाहिर है कि इससे पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी कर चुके हैं. फिलहाल आईपीएल में विराट की टीम RCB के प्रदर्शन की बात करें तो यह टीम अब तक अपने दोनों मैच जीत चुकी है और इन्होने अपनी मंशा साफ़ जाहिर कर दी है कि इस सीजन वे इतिहास रचने जा रहे. अबकी बार कोई भी टीम RCB और आईपीएल की ट्रॉफी के बीच नहीं आ सकती.

फिलहाल 4 पॉइंट्स और +2.266 के नेट रन रेट के साथ RCB अंकतालिका में टॉप पर काबिज है. इस टीम का अगला मुकाबला अब बुधवार को गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध है. यह मैच बेंगलुरु में ही खेला जाएगा. एक बात तो तय है कि इस बार RCB कुछ अलग ही लय में नजर आ रही है. चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी अबकी बार इस टीम के साथ कुछ तो अलग है.