Viral Video: शादी का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर का है, जहां देखते ही देखते शादी की खुशी मातम में बदल गई। यहां बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद वर और वधू पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर स्थित पाली रोड के जाट हॉस्टल की है। बीते शुक्रवार को धूमधान से एक बारात विवाह स्थल पर पहुंची थी। घोड़ी पर सवार दूल्हा प्रदीप जाट तोरण मारने के बाद जयमाला के स्टेज की तरफ बढ़ रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। घोड़ी पर बैठे दूल्हे का संतुलन बिगड़ता देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
लोगों ने आनन-फानन में दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा और उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक से दूल्हे की जान जाने की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही दूल्हे के परिवार वालों और लड़की पक्ष के लोगों के पैरों तले से जमीन खीसक गई। शादी की शहनाई गूंज चीख पुकार में बदल गई।
इस घटना को जानकर हर कोई हैरान है और दूल्हे के परिवार के लोग भारी सदमे में हैं। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि मृतक प्रदीप जाट NSUI के जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे और श्योपुर में उनकी अच्छी पकड़ थी। अचानक उनके मौत से परिवार के साथ साथ पूरे शहर में शोक की लहर है।