Viral girl in suitcase : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हरियाणा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी को चर्चा में ला दिया है। वीडियो में एक छात्रा को सूटकेस से बाहर निकलते देखा गया, जिसके बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब यूनिवर्सिटी की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान अब लोगों के सामने आया है।
सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो लड़कियों के हॉस्टल के भीतर कुछ छात्राओं की मज़ाकिया हरकत का नतीजा है। यूनिवर्सिटी ने कहा कि छात्राएं अपनी दोस्त के साथ मज़ाक कर रही थीं और उसे सूटकेस में बैठाकर हॉस्टल परिसर में इधर-उधर घुमा रही थीं। इसी दौरान यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा मामला
वीडियो में देखा गया कि दो महिला गार्ड् एक सूटकेस को खोल रही हैं, जिससे एक लड़की बाहर निकलती है। यह घटना हॉस्टल के उस हिस्से में हुई जहां सार्वजनिक रूप से आने-जाने की अनुमति होती है और जहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। सुरक्षा कर्मियों को जब सूटकेस पर शक हुआ तब उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सूटकेस की जांच की।और ये मामला कैमरे में कैद हो गया |
यूनिवर्सिटी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
यूनिवर्सिटी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो में शामिल छात्राओं को कारण बताओ नोटिस भेजा है। साथ ही उन्हें अनुशासन समिति के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह इस तरह की किसी भी गैर-जिम्मेदाराना हरकत को माफ़ नहीं करेगी।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने यह साफ कर दिया है कि यह सिर्फ छात्राओं की मस्ती थी और इसमें कोई आपत्तिजनक या गंभीर बात नहीं है, फिर भी मामला सार्वजनिक हो जाने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।