First Bihar Jharkhand

कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, खरगे और वेणुगोपाल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

DELHI: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच देश के पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर दी है। दोनों ने रेलवे से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल हो गए।

दरअसल, तत्कालीन कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के बाद बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विगेश फोगाट चर्चा में आए थे। ये खिलाड़ी किसी न किसी कारण से लगातार सुर्खियों मे बने रहे। पेरिस ओलंपिक में विगेश फोगाट गोल्ड लेने से चूक गईं। विगेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बीते बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से ही दोनों के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे और आखिरकार सभी कयास सच साबित हो गए। बजरंग पूनिया और विगेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।