First Bihar Jharkhand

लातेहार में उग्रवादी की ग्रामीणों ने की पीट-पीटकर हत्या, लेवी वसूलने आया था

Latehar News: झारखंड के लातेहार से एक उग्रवादी संगठन के मुखिया की ग्रामीणों की पिटाई से मौत होने का मामला सामने आया है। झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा (जेएसजेएमएम) के सुप्रीमो किशोर नायक उर्फ अभयजी की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। लेवी वसूलने के लिए इलाके में आए उग्रवादी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब सात उग्रवादी हथियार के साथ ईंट भट्ठों से रंगदारी वसूलने रामपुर गांव पहुंचे थे। उसी दौरान एक भट्ठे में रंगदारी को लेकर उग्रवादियों ने संचालक और मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों का गुस्सा सातवें आसान पर पहुंच गया और देखते ही देखते सभी उग्रवादियों से जा भिड़े।

मजदूरों का उग्र रूप देखकर उग्रवादी फायरिंग करके भागने लगे, तभी तीन उग्रवादियों को मजदूरों और ग्रामीणों ने धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई की। इस घटना में एक उग्रवादी बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों उग्रवादियों को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने घायल उग्रवादी अभय नायक को चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।