RANCHI: झामुमो विधायक चमरा लिंडा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में कोर्ट ने यह राहत दी है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने विधायक चमरा लिंडा को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बरी कर दिया है।
दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा के खिलाफ साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुमला में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था। आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था।