First Bihar Jharkhand

विधानसभा में भारी बवाल: सदन में टेबल पर चढ़ गए विधायक, जमकर हुई धक्का-मुक्की

DESK: त्रिपुरा विधानसभा में सत्र के पहले दिन शुक्रवार को भारी बवाल हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बीजेपी और टीएमपी के विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और कई विधायक टेबल पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान बीजेपी और टीएमपी विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। स्पीकर ने कार्रवाई करते हुए पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष के नेता अनिमेश देबबर्मा ने जो सवाल उठाया उसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी दल के नेता ने सदन में बीजेपी विधायक के पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था। स्पीकर ने विपक्षी नेता को जरूरी मुद्दों को उठाने की हिदायत दी, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। 

विपक्ष के विधायक भड़क गए और सदन के भीतर टेबल पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। बीजेपी और तिपरा मोथा पार्टी के विधायक आपस में उलझ गए। स्पीकर ने कार्रवाई करते हुए हंगामा करने वाले पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि तिपरा मोथा पार्टी हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में रही है। पार्टी के चीफ प्रद्योत विक्रम ने खुद को सियासत से अलग करने का फैसला लिया है।