Jagdeep Dhankhad on Paper Leak: देश में लगातार सामने आ रहे पेपर लीक के मामले पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पेपर लीक एक तरह व्यापार बन गया है और इस पर रोक लगनी चाहिए।
जगदीप धनखड़ ने कहा है कि 'अगर पेपर लीक होते हैं तो चयन की निष्पक्षता का कोई मतलब नहीं रह जाता। पेपर लीक होना एक इंडस्ट्री बन गई है एक तरह का व्यापार बन गया है। ये एक ऐसी बुराई है, जिस पर लगाम लगनी चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि छात्र-छात्राएं महीनों तक तैयारी करते हैं, लेकिन जब पेपर लीक होता है तो वह उनके लिए एक बड़ा झटका होता है, जो बेहद निराशाजनक है। उपराष्ट्रपति ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 की तारीफ की।
हालांकि, उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि मैं सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 के संबंध में सरकार की ओर से की गई पहल की सराहना करता हूं। छात्रों को अब दो डर का सामना करना पड़ रहा है। पहली है परीक्षा का डर और दूसरी पेपर लीक होने का डर।