First Bihar Jharkhand

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, ट्रेन से 6 बकरियों के कटने से गुस्साएं बाप-बेटों ने फेंका पत्थर, 4 दिन पहले ही हुआ था उद्घाटन

DESK: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर आए दिन पथराव की घटनाएं सामने आ रही है। झारखंड में लगातार दो बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं सामने आने के बाद अब उत्तर प्रदेश में इस ट्रेन पर पथराव हुआ है। गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। जिससे ट्रेन की कई बोगियों के शीशे टूट गये। हालांकि कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

 बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी तभी सहावत स्टेशन के पास कुछ लोग ट्रेन पर पथराव करने लगे। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने से C1, C3 और एक्जीक्यूटिव कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गये। इस घटना से ट्रेन के अंदर बैठे यात्री काफी डर गये। यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ से की। 

जिसके बाद आरपीएफ ने अधिकारियों को सुचित किया और फिर मामले की जांच शुरू की गयी। जांच में पता चला कि 9 जुलाई को मंगरू पासवान नामक व्यक्ति की 6 बकरियों की मौत वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी थी। इसी घटना से गुस्साएं मंगरू पासवान अपने दो बेटों के साथ मिलकर ट्रेन पर पथराव करने लगा। तीनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल बाप-बेटों से पूछताछ की जा रही है। 

बता दें कि 7 जुलाई को ही गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ था।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जिसके बाद 9 जुलाई से लगातार इस ट्रेन को चलाया जा रहा था। आज मंगलवार को भी वंदे भारत गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई। 

इसी दौरान सहावत स्टेशन के पास मंगरू पासवान अपने दो बेटो को लेकर खड़े थे और जैसे ही ट्रेन यहां गुजरी वे लोग पथराव करने लगे। इस ट्रेन से कटकर बकरी की मौत हो जाने से बाप-बेटे गुस्से में थे। इन्होंने ही वंदे भारत पर पथराव किया जिससे कई बोगी की खिड़कियां चकनाचूर हो गयी। हालांकि इस दौरान पत्थर किसी को नहीं लगा।