RANCHI: चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार और झारखंड समेत कुल 6 राज्यों के मुख्य सचिव को हटा दिया गया। चुनाव आय़ोग ने अरवा राजकमल को गृह सचिव के प्रभार से मुक्त करते हुए वंदना दादेल को झारखंड का नया गृह सचिव नियुक्त कर दिया है।
दरअसल, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार, झारखंड समेत कुल 6 राज्यों के मुख्य सचिव को हटाने का निर्देश जारी किया था। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार की तरफ से मुख्य सचिव के पद के लिए तीन नाम भेजे गए थे।