First Bihar Jharkhand

Uttarkashi News: यमुनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, डामटा के पास खाई में गिरी पिकअप, 3 लोगों की मौत

Uttarkashi News: यमुनोत्री हाईवे पर चामी के पास डामटा में एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सवार वाहन चालक सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

खबरों के मुताबिक पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चौकी प्रभारी नौगांव एसआई राजेश कुमार ने तीनों लोगों के मौत की पुष्टि की है। शवों को खाई से बाहर निकाला गया, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन डामटा के पास पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे खाई में जा गिरा। गहरी खाई में गिरने के कारण शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।