Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरा एक 31-सीटर टेंपो ट्रैवलर स्टेट बैंक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर हाईवे से खाई में गिरते हुए सीधा अलकनंदा नदी में जा समाया।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा और गोचर से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान तेज़ी से शुरू किया गया। रेस्क्यू टीमों ने त्वरित राहत और बचाव कार्य करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा है।
हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, नौ यात्री अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सघन खोज अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार, वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था और संभवतः अनियंत्रित होकर यह हादसा हुआ। दुर्घटना के वक्त वाहन में चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे।
कुछ यात्री वाहन से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें सड़क तक लाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा घोलतीर इलाके में हुआ है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।