First Bihar Jharkhand

Uttarakhand Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही, 57 मजदूर बर्फ में दबे

Uttarakhand Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है। बद्रीनाथ धाम के पास एवलांच की चपेट में आकर 57 मजदूर बर्फ में दब गए। उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर के फटने से ये हादसा हुआ है। इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर काम कर रहे मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं। बीते कुछ दिनों से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद बर्फ के नीचे हाईवे में काम कर रहे 57 मजदूर दब गए। हालांकि घटना के बाद कुछ मजदूर खुद निकल गए। वहीं हादसे के बाद बीआरओ और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

खबरों के मुताबिक इस हाईवे के निर्माण में लगे हुए 57 मजदूर दबे थे। इस घटना के बाद चमोली में सेना और आईटीबीपी रेस्क्यू में जुट गई है। हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है। वहीं चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात शुरू करने के अलावा क्षतिग्रस्त बिजली के लाइनों को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।