Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक किसान मोलहु को 7.33 करोड़ रुपए का बिजली बिल भेजा गया है। करोड़ों के बिजली बिल को देखकर किसान हैरानी में पड़ गया है। किसान का कहना है कि जितना बिल आया है, उनकी पूरी संपत्ति भी उतनी नहीं है।
दरअसल बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के रमया गांव के रहने वाले किसान मोलहु ने साल 2014 में 1 किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया था। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बकाया बिल 75 हजार रुपए आया था, लेकिन एक महीने बाद यह बिल अचानक 7 करोड़ 33 लाख रुपए का हो गया। जब गांव में बिजली विभाग के अधिकारी बिजली मीटर चेक करने आए थे, तो उनके रजिस्टर्ड नंबर से बिल चेक किया गया और बताया गया कि 7.33 करोड़ रुपए का बकाया है। जबकि पिछले महीने तक उनका बिल केवल 75 हजार रुपए का था।
करोड़ों के बिजली बिल को देखकर किसान की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। वहीं किसान ने बिजली विभाग से इसकी शिकायत करते हुए कहा है कि उसके घर में केवल पंखा और बल्ब जलते हैं, ऐसे में इतना बढ़ा हुआ बिल आना समझ से परे है। वहीं बिजली विभाग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि गलती को सुधार कर जल्द ही नया बिल जारी किया जाएगा।