First Bihar Jharkhand

UP: सिरफिरे प्रेमी ने पेट्रोल डालकर टीचर को जिंदा जलाया, खुद भी झुलसा

Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ ज‍िले में एक युवक ने शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाकर मार डाला। हादसे के दौरान शिक्षिका ने युवक को भी जोर से पकड़ लिया जिससे वह भी झुलस गया। जलने के कारण टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शिक्षिका से प्यार करता था लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो जाने से वो नाराज था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। दरअसल थाना कोहंड़ौर की रहने वाली शिक्षिका की शादी तय हो चुकी थी। वह गुरुवार सुबह अपनी 15 साल की बहन के साथ घर से पैदल स्कूल जा रही थी। घर से तीन सौ मीटर आगे जाने पर कोहंडौर के चंदौका गांव के रहने वाले विकास यादव ने उसे रोक लिया। 

जिसके बाद आरोपी युवक और टीचर में विवाद होने लगा। फिर अचानक युवक ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जलने के दौरान युवती ने लड़के को पकड़ लिया जिससे वह भी गंभीर रूप से झुलस गया।मृतक की बहन के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को धर दबोचा। गंभीर रूप से झुलसने के कारण पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक टीचर से प्यार करता था और उसकी शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज था।