First Bihar Jharkhand

Fatehpur Train Accident: दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, इंजन और गार्ड का डिब्बा हुआ बेपटरी

Fatehpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे में गाड़ी के चालक और सहचालक घायल हो गए हैं। वहीं घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।

बताया जा रहा है कि खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल नहीं मिलने से खड़ी पहली मालगाड़ी में पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। इस  हादसे के बाद अप लाइन बाधित है।

दुर्घटना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गयी है। कई ट्रेनों को रोका गया है या उनके मार्ग बदले गए हैं।