First Bihar Jharkhand

अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ी, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

Acharya Satyendra Hospitalized: अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। आचार्य सत्येंद्र दास को हार्ट की समस्या बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आचार्य सत्येंद्र दास को सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सत्येंद्र दास की तबीयत खराब होने पर उन्हें श्री राम अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी हालत में ज्यादा सुधार न होने के कारण डॉक्टर्स ने  उन्हें तत्काल लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत के बारे में जानकारी दी। आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

आपको बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह श्रीराम जन्मभूमि के पूजा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। आचार्य सत्येंद्र दास अयोध्या के निवासी हैं। वे करीब 32 साल से राम लला मंदिर से जुड़े हुए हैं और 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से पहले उन्होंने यहीं पूजा-अर्चना शुरू की थी।