First Bihar Jharkhand

US President Salary: राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प को कितनी मिलेगी सैलरी? US प्रेसि ट को मिलती हैं ये खास सुविधाएं

US President Salary: डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वर्ष 2016 के बाद दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर बैठेंगे। अमेरिकी प्रेसिडेंट को बेहतरीन सैलरी के साथ-साथ खास सुविधाएं भी दी जाती हैं. हम आपको बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और क्या-क्या खास  सुविधाएं मिलती हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल $400,000 (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती है. यह वेतन 2001 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा तय किया गया था. संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया जाता.

राष्ट्रपति को सैलरी के अलावा कई भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं. जैसे कि $50,000 (लगभग 42 लाख रुपये) का खर्चा भत्ता. $100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) का टैक्स-फ्री यात्रा भत्ता. $19,000 (लगभग 16 लाख रुपये) का मनोरंजन भत्ता. इन सभी को मिलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल लगभग $569,000 (लगभग 4.78 करोड़ रुपये) की कुल रकम मिलती है. हालांकि, खर्चा भत्ते में से बची हुई राशि को सरकारी खजाने में जमा करना होता है.

अमेरिकी प्रेसिडेंट को व्हाइट हाउस में रहने की मुफ्त सुविधा मिलती है. इसके अलावा वे राष्ट्रपति की खास लिमोज़ीन 'द बीस्ट', हेलीकॉप्टर 'मरीन वन' और हवाई जहाज 'एयर फोर्स वन' जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल करते हैं. हर नए राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस की सजावट के लिए भी $100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) दिए जाते हैं.