First Bihar Jharkhand

दो दिन से लापता प्रेमी जोड़े की मिली डेड बॉडी, परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी मिसिंग होने की खबर

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के हुसैनपुर गांव में गन्ने के खेत में 26 वर्षीय विनय और 20 वर्षीय नीलम के शव मिले हैं। दोनों युवक-युवती पिछले दो दिन से लापता थे और जब खेत में पानी दिया जा रहा था, तब उनके शव पड़े हुए मिले। प्रेमी जोड़े के शवों को देख कर गांव में हड़कंप मच गया, और गांव वालों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। घटनास्थल से सल्फास के खाली पैकेट भी बरामद हुए हैं, जिससे यह मामला आत्महत्या का लगता नजर आ रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच जारी है। खबरों के मुताबिक नीलम के परिजनों ने 2023 में विनय के खिलाफ बहला-फुसलाकर उसे ले जाने का मामला दर्ज कराया था, जिसके कारण विनय को जेल जाना पड़ा था। 

हाल ही में विनय जेल से बाहर आया था। नीलम के परिवारवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, और इसी कारण दोनों के रिश्ते में तनाव था। नीलम के परिवार वाले इस रिश्ते से नाखुश थे। दोनों के लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी, जिससे इस घटना को संदिग्ध माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।