First Bihar Jharkhand

वर्दी पहने दारू के नशे में बस स्टॉप पर महिला के साथ दारोगा कर रहा था गंदी हरकत, लोगों ने टोका तो उतार फेंकी टोपी

UP News: यूपी के कासगंज जनपद में सार्वजनिक जगह पर सरेआम एक दारोगा एक महिला के साथ शर्मनाक हरकत करते पकड़ा गया है। बस स्टॉप पर महिला के साथ पुलिसवाले ने शर्मनाक हरकत की है। दरअसल पुलिस की छवि को धूमिल करता दारोगा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो यूपी के कासगंज जनपद का है, जहां पुलिस लाइन में तैनात दारोगा शराब के नशे में धुत्त होकर एक महिला के साथ शर्मनाक हरकत करता हुआ दिख रहा है।

ये घटना एसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी का बताया जा रहा है, जहां दारोगा बस स्टॉप पर महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने दारोगा को ऐसी हरकत के लिए टोका तो उसने सबसे पहले अपनी टोपी सड़क पर उतार कर सड़क पर फेंक दी और कहा कि वो बरेली का रहने वाला है और उसने फर्जी वर्दी पहनी हुई है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ASP राजेश भारती ने बताया, “यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया हैृ। आरोपी एसआई पुलिस लाइन में तैनात था और उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।”