First Bihar Jharkhand

UP News: महाकुंभ से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार, महिला की मौत; ड्राइवर बेहोश

UP News: वाराणसी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रयागराज में लगे महाकुंभ से यात्रियों को लेकर वाराणसी लौट रही रोडवेज की बस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई. मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के समीप बस ने अचानक अनियंत्रित हो गई और वहां खड़ी मालवाहक में टक्कर मारते हुए पैदल जा रही महिला को रौंद दिया. इसके बाद सड़क किनारे नीम के विशाल पेड़ से जा टकराई. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. बस का चालक भी सीट पर अचानक अचेत हो गया. बस की चपेट में आई महिला की अस्पताल में मौत गई. महिला की शिनाख्त कैंट थानाक्षेत्र के फुलवरिया सरैयां निवासी 24 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी अमित सिंह उर्फ आजाद के रूप में हुई है.

सूचना पाकर मौके पर यातायात निरीक्षक जितेंद्र यादव, मडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव पहुंच गए और रूट डायवर्जन कर लोगों को किसी तरह जाम से निजात दिलाया. घटना के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. मडुवाडीह थाना प्रभारी भारत उपाध्याय के अनुसार बस का ब्रेक फेल होने से घटना हुई.