UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सड़क पर गिरे 500-500 रुपए के नोट को बटोरने के लिए लूट मची गई. मामला गुरुवार की दोपहर भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड अर्बन बैंक के पास का है. जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक सवार की जेब से बीच सड़क पर गिरी नोटों की गड्डियों में हवा लगते ही 500-500 रुपए के नोट बिखर गये थे. जिनको पीछे आने वालों ने बटोर लिया। नोट बटोरते हुए लोग सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हुए हैं. पुलिस अब रुपए बटोरने वालों की तलाश जुट गई हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आजाद रोड पर एक युवक बाइक पर जा रहा था. तभी उसकी जैकेट की जेब से पांच सौ के नोट की गड्डी सड़क पर गिर गई. तेज रफ्तार बेखबर बाइक सवार युवक आगे चला गया. इस बीच गाड़ियां का आना जाना लगा रहा है. खुली गड्डी गिरने से हवा में उड़कर नोट चारों ओर बिखर गए. नोट देख लूट मच गई है. सड़क पर बिखरे नोट बाइक सवार के पीछे आने वालों ने बटोरना शुरू कर दिया। ये देखकर आसपास दुकानदारों ने भी नोट बटोरे। कुछ ही देर में लोग नोट बटोरकर निकल गए। लेकिन नोट बटोरते हुए लोग दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए.