First Bihar Jharkhand

मथुरा में महिला पुलिसकर्मियों को छेड़ रहे थे मनचले, फिर जो हुआ...जानकर रह जाएंगे दंग

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन मनचले दो युवतियों से छेड़खानी कर रहे थे। जब बदमाशों को पता लगा कि वो महिला पुलिसकर्मी हैं तब उनके पसीने छूट गये। हकीकत जानने के बाद बाइक सवार मनचलों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वो पकड़े गये। घटना मथुरा जिले के बलदेव कस्बे की है।

बताया जा रहा है कि दो महिला पुलिसकर्मी मोती बाजार से होकर जा रही थी कि तभी पीछे से बिना नंबर की एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक उन्हें परेशान करने लगे। बार-बार हॉर्न बजाते हुए युवकों ने छींटाकशी और भद्दी टिप्पणी करना शुरू कर दिया। वे रीढ़ा तिराहे से मेन बाजार तक इसी तरह छेड़खानी करते रहे। 

महिला पुलिसकर्मियों ने जब उन तीन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तब वो धक्का देकर भागने लगे। तभी बाजार में मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों से झगड़ा करते देख उन्हें घेरकर पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उन्हें मौके से भागने नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेश, ब्रजवीर और आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।