First Bihar Jharkhand

UP News: योगी सरकार ने बदल दिए पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, अब इस नाम से जाने जाएंगे

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के पांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया है। इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा को नई पहचान देना और छात्रों को प्रेरणा से जोड़ना है। सरकार के इस प्रस्ताव को राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों को अब उन महान व्यक्तित्वों और देवी-देवताओं के नाम से जाना जाएगा, जिन्होंने देश और समाज में ऐतिहासिक योगदान दिया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अनुभाग-1 द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

प्रतापगढ़ का राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अब 'भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर इंजीनियरिंग कॉलेज' के नाम से जाना जाएगा। मिर्जापुर का कॉलेज अब 'सम्राट अशोक इंजीनियरिंग कॉलेज' कहलाएगा। वहीं बस्ती का इंजीनियरिंग कॉलेज 'भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज' नाम से जाना जाएगा।

गोण्डा का कॉलेज अब 'माँ पाटेश्वरी देवी इंजीनियरिंग कॉलेज' के नाम से जाना जाएगा जबकि मैनपुरी का इंजीनियरिंग कॉलेज 'लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर इंजीनियरिंग कॉलेज' के रूप में जाना जाएगा। सरकार का मानना है कि इन नामों से न केवल कॉलेजों की पहचान मजबूत होगी, बल्कि छात्र देश के महान इतिहास और आदर्श व्यक्तित्वों से भी जुड़ सकेंगे।

विशेष सचिव विनोद कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला संस्थानों को सिर्फ शिक्षा केंद्र नहीं बल्कि प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास है। इससे पहले, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष कुमार पटेल ने 21 मई को मुख्यमंत्री को नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।