DESK: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. माफिया डॉन अतीक अहमद औऱ उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. अतीक अहमद और अशरफ पुलिस की रिमांड पर था. पुलिस आज रात उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था. वहीं, हमलावरों ने अतीक अहमद औऱ अशरफ को गोली मार दी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटनास्थल से मिल रही जानकारी के मुताबिक तीन हमलावर थे जिन्होंने अतीक औऱ उसके भाई अशरफ को गोली मारी गयी.
घटनास्थल से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. अतीक अहमद और उसके भाई को तब गोली मारी गयी जब वे दोनों मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उनकी सुरक्षा में बडी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात थे. मीडियाकर्मी का कैमरा ऑन था तभी हमलावरों ने अतीक और उसके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. अतीक को कैमरे के सामने सिर में गोली मारी गयी. फिर दोनों पर लगातार फायरिंग की गयी. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
दरअसल, पुलिस ने अतीक अहमद औऱ उसके भाई अशरफ को रिमांड पर ले रखा है. शनिवार की शाम दोनों को लेकर पुलिस ने कुछ जगहों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में बरामदगी की भी बात बतायी जा रही थी. उसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी. कई टीवी चैनल के कैमरे वहां पर मौजूद थे. पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे. इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी. इसके बाद अशरफ पर गोलियां बरसायी गयी. गोली लगने के बाद दोनों वहीं ढेर हो गए.
इस हमले के वीडियो चारो ओर वायरल हो गया है. हमलावरों की गोली पुलिस कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अतीक औऱ उसके भाई को मार गिराने के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. यूपी पुलिस ने हमलावरों को अपने कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल पर बडी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुंचे हैं लेकिन वे अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रहे हैं.
अतीक के बेटे का एनकाउंटर, शनिवार सुबह दफनाया गया
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम को मुठभेड में मार गिराया था. दो दिन पहले गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हुआ था. यूपी STF के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की एक टीम बुधवार को झांसी पहुंची थी. खबर ये मिली थी कि गुड्डू मुस्लिम वहां छिपा हुआ है. बाद में सोर्स ने असद और शूटर गुलाम के भी झांसी में चिरगांव के पास होने की जानकारी दी थी. गुड्डू मुस्लिम तो STF के हाथ नहीं लगा, लेकिन असद और गुलाम STF के हत्थे चढ़ गए. पुलिस को देख कर असद औऱ गुलाम ने गोलियां चलायी थीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को मार गिराया था. शनिवार सुबह 10 बजे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया।