Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीन विवाद के चलते एक शख्स द्वारा एक बुजुर्ग दलित महिला और उसके बेटे की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर नगर पंचायत के विशुनपुरा प्रथम वार्ड की है। दरअसल दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में एक शख्स ने बेरहमी की हद ही पार कर दी। उसने बुजुर्ग दलित महिला और उसके बेटे को बुरी तरह से पीटा है। आरोपी शख्स ने महिला को जोरदार थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया और उसके बेटे पर लात-घूंसे बरसाए।
जानकारी के मुताबिक, विशुनपुरा प्रथम निवासी रामज्ञानी प्रसाद और ओम प्रकाश पांडेय के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। 23 फरवरी को भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आशीष पांडेय ने पहले बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर सड़क पर पटक दिया फिर रामज्ञानी प्रसाद की जमकर पिटाई की। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीट रहा था और लोग तमाशबीन खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।
पीड़ित दंपति की पहचान रामज्ञानी और उनकी पत्नी निमिता देवी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि रामज्ञानी के पड़ोसी आशीष पांडेय से उनका भूमि को लेकर विवाद है, उसी विवाद को लेकर यह मारपीट हुई। गौरीबाजार थाना पुलिस ने पीड़ित रामज्ञानी प्रसाद की शिकायत के आधार पर आशीष पांडेय और मनीष पांडेय के खिलाफ धारा 117(2), 115(2), 352, 351(2), BNS और 3(2)5 SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी आशीष पांडेय को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।