First Bihar Jharkhand

100 हिंदूओं के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित, बोले CM योगी..लेकिन मुसलमानों के बीच हिंदू सुरक्षित नहीं

UP CM YOGI ADITYANATH: मुसलमानों की सुरक्षा से जुड़े सवाल का जवाब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। एक चैनेल के इंटरव्यू में कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच रहने वाला एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित है, लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकते हैं? CM योगी ने आगे कहा कि मुसलमानों के बीच हिंदू सुरक्षित नहीं रह सकते। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश इसका उदाहरण है। पिछले साल जब बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का पतन हुआ तब वहां रहने वाले हिन्दुओं पर हमले किये गये।150 से ज्यादा मंदिरों को तोड़ा गया और कई पंडितों को गिरफ्तार किया गया। वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के घर को निशाना बनाकर लूटा गया। 

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा सुरक्षित यदि कोई है तो वो मुसलमान है। अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे लेकिन 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद सांप्रदायिक दंगे बंद हो गये। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार के 8 साल पूरे होने वाले हैं। सीएम योगी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई। कहा कि संभल में 64 तीर्थस्थलों में हमने 54 खोज लिया है। जो बचे है उसे भी हम खोजकर रहेंगे। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास दंगाइयों का इलाज है। हम उनको घुटने के बल चलने पर मजबूर कर देंगे। सीएम ने आगे कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास और विरासत के बीच समन्वय बनाकर आगे बढ़ रहा है। आज बिटिया घर से बाहर निकल रही है और खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। वही मस्जिद से लाउडस्पीकर हटवाने के फैसले पर कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद में लगे लाउदस्पीकर से आने वाली आवाज को हमने नियंत्रित करने का काम किया। 

वही यूपी में बुलडोजर चलाये जाने पर कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को सबक सिखाया जाएगा। जो जिस भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में समझाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं हुए। यदि देश में हिंदू सुरक्षित है तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि मुसलमानों को अपना इतिहास पता चल जाए तो वोट बैंक की राजनीति खत्म हो जाएगी।