Chhota Rajan Admitted to Hospital: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन को साइनस से संबंधी समस्या है, डॉक्टरों ने सर्जरी की संभावना जताई है।
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के विभिन्न आपराधिक मामलों में कोर्ट द्वारा दोषी ठहराया जा चुका है। पिछले कुछ समय से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। सूत्रों की मानें तो छोटा राजन की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया है। डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया है कि उसे साइनस की समस्या है।
दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि छोटा राजन की सर्जरी करनी पड़ सकती है। छोटा राजन को पहले से भी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हैं। इससे पहले भी उसे इलाज के लिए जेल से बाहर ले जाया जा चुका है। जेल प्रशासन ने कहा है कि छोटा राजन की तबीयत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
छोटा राजन की सर्जरी कब होगी, इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को साल 2015 में इंडोनेशिया से अरेस्ट किया गया था। इसके बाद उसे भारत लाया गया और तब से ही वह जेल में बंद है।