Udit Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में वह एक महिला फैन के होठों पर किस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य महिलाओं के गालों को चूमते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिंगर उदित नारायण टिप-टिप बरसा पानी वाले गाने पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंची, तभी महिला से साथ सेल्फी के दौरान उदित नारायण ने उसके होठों को किस कर लिया।
इसके बाद कई महिलाएं सेल्फी लेने के लिए वहां पहुंच गईं। जिसके बाद उदित नारायण ने उनके गालों पर भी किस कर दिया। किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर उदित नारायण को ट्रोल किया जा रहा है।
इस पूरे मामले पर अब उदित नारायण ने चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर ने कहा है कि फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं है। हम डिसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इस तरह अपना प्यार दिखाते हैं। कुछ हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं तो कुछ हाथ पर किस करते हैं, ये सब दिवानगी होती है। इन सब पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
लाइव शो के दौरान बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने फीमेल फैन को कर दिया Kiss, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.#uditnarayan pic.twitter.com/vQCrXTIzXl
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 1, 2025