First Bihar Jharkhand

Tamilnadu: स्कूल बस में सीट के लिए भिड़े दो छात्र, मारपीट में एक की मौत

Tamilnadu News: तमिलनाडु के सलेम से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां स्कूल बस में दो छात्रों के बीच ऐसी मारपीट हुई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है। दरअसल सीट के लिए दो छात्रों के बीच झगड़े में एक छात्र की जान चली गई।

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के सलेम में एक स्कूल बस के अंदर 9वीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच सीट को लेकर झगड़ा हो गया। ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक छात्र ने दूसरे को जोर से धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद उसके सिर में काफी गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्कूल बस में अफरातफरी मच गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची। सलेम पुलिस ने हमला करने वाले छात्र को पकड़ लिया है। पुलिस पकड़े गये छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश करेगी।