Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बहन की शादी में शामिल होने जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। भाइयों की मौत के बीच दिल पर पत्थर रखकर घरवाले एक ओर शादी की रस्म निभा रहे थे..वहीं दूसरी ओर भाइयों की अर्थी उठ रही थी।
दरअसल एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव चुरैथा में फुफेरी बहन की शादी थी। फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार (22) अपने चचेरे भाई प्रशांत कुमार (19) के साथ अपनी बुआ बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। फतेहपुर मोड़ पर उनकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। मोटरसाइकिल इतनी तेज थी कि दोनों युवकों के सिर बिजली के पोल से टकरा गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाइयो की मौत की जानकारी जब घरवालों को मिली तो शादी की खुशी मातम में बदल गई।